चोट लगने के कारण मनीष पॉल को करानी पड़ी सर्जरी
मुंबई। मेजबान-अभिनेता मनीष पॉल की जांघ में चोट लग गई थी, जिसकी वजह से उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। फिलहाल, वह ठीक हैं। मनीष ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “जांघ में चोट।
ऑपरेशन कराना पड़ा। मैं अब ठीक हूं।”37 वर्षीय अभिनेता ने अपनी चोट के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया और शुभकामनाओं के लिए दर्शकों का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, “..शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।”
घुड़सवारी सीखने की प्रक्रिया बेहतरीन रही : अर्जुन कपूर
मनीष इससे पहले वर्ष 2018 में ‘बा बा ब्लैक शीप’ में नजर आ चुके हैं।