लेह के बाद अब उत्‍तराखंड में चीनी सैनिकों ने की घुसपैठ

चीनी सैनिकों की घुसपैठनई दिल्ली भारतीय सीमा पर चीनी सैनिकों की घुसपैठ लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामला उत्‍तराखंड का है। यहां के चमोली जिले में चीनी सैनिकों की घुसपैठ की खबर सामने आयी है। इस खबर की पुष्टि खुद उत्‍तराखंड के सीएम हरीश रावत ने की है। सीएम रावत ने केंद्र सरकार को इस संबंध में जानकारी दे दी है। इसके अलावा भारतीय सेना के अधिकारियों को भी इस बात को लेकर सजग कर दिया गया है।

चीनी सैनिकों की घुसपैठ पर सीएम ने जताई चिंता

सीएम रावत के अनुसार उत्‍तराखंड की सीमा पर पिछले दिनों चीन की सक्रियता काफी बढ़ गई है। चमोली जिले के पुलिस अधिकारियों ने भी चीनी सैनिकों की एक टुकड़ी को इस ओर देखने की बात कही है।

इससे पहले भी चीन की ओर से घुसपैठ की खबरें आती रही हैं। उत्‍तर पूर्व भारत से लगी सीमा पर चीन हमेशा से घुसपैठ की कोशिश करता रहा है। इससे पहले चीन के सैनिक लेह और अरुणाचल प्रदेश में भी घुसपैठ को अंजाम दे चुके हैं, जिसको लेकर भारत सरकार ने अपनी नाराजगी भी जताई थी। इसके बाद भी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा।

भारत चीन संबंधों के जानकारों का कहना है कि चीन की ऐसी हरकत उसके माइंड सेट को बताती है कि वह भारत के साथ मैत्री संबंध नहीं चाहता। चीन हाल ही में पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर लेह इलाके में जासूसी भरे कॉल्‍स भी कर रहा था। चीनी जासूसों ने भारतीय सेना के मूवमेंट और उसकी पोजीशन की जानकारी हासिल करने के लिए स्थानीय ग्रामीणों को फोन किए थे। इन कॉल्स में उन्होंने ख़ुद को भारतीय सेना का अफसर बताया था।

LIVE TV