चमकी बुखार से बच्चों की मौत पर सवाल पूछे जाने पर भड़क उठे सीएम नीतीश
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य में हो रही बच्चों की मौत पर सवाल पूछने पर मीडिया पर भड़क गए. बिहार में चमकी बुखार से अब तक 142 बच्चों की मौत हो चुकी है और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है.
इस पूरे मामले पर प्रदेश मुख्यमंत्री ने चुप्पी साधी हुई है. लगातार हो रही मौतों से नीतीश सरकार लोगों के निशाने पर है. लेकिन नीतीश कुमार कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं. नीतीश कुमार से जब बुधवार को भी दिल्ली में बच्चों की मौतों पर सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली.
वहीं, इससे पहले मंगलवार को नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने मौतों की शुरुआत होने के 20 दिन बाद श्रीकृष्णा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SKMCH) का दौरा किया था, वहां वो लोगों के गुस्से का शिकार हुए. लोगों ने नीतीश वापस जाओ के नारे भी लगाए. अस्पताल में सीएम और डिप्टी सीएम ने मरीजों और उनके परिजनों से मुलाकात की थी.
5000mAh की बैटरी के साथ वीवो ने लॉन्च किया ये सबसे सस्ता फोन, जाने इसके कैमरे की ख़ासियत…
बता दें कि बिहार में चमकी बुखार का कहर जारी है और इससे बच्चों की मौत की तादाद बढ़ती जा रही है. अभी तक राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 142 हो गई है.