कश्मीर से मोदी ने हटाई भारतीय सेना, फिर शुरू हुआ बवाल
श्रीनगर। कश्मीर से आज लगभग दो महीने बाद कर्फ्यू पूरी तरह से हटा लिया गया। घाटी से मोदी सरकार ने भी बीएसएफ को हटा लिया। लेकिन इसके बावजूद भी शांति का कोई रास्ता बनता दिख नहीं रहा। घाटी में कर्फ्यू हटने के बाद आज फिर से प्रदर्शन और झड़पों का दौर शुरू हो गया। बारामूला के लडूरा इलाके में सुरक्षाबलों के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प में एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई वहीं पांच अन्य घायल हो गए।
घाटी में कर्फ्यू
आपको बता दें कि हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी बुरहान वानी के खात्मे के बाद से ही घाटी में कर्फ्यू लगा दिया गया था। उसके बाद से ही यहां लगाता कर्फ्यू जारी था। अब कर्फ्यू तो हटा लिया गया लेकिन धारा 144 अभी भी लागू है। इसको लेकर एक पुलिस अफसर ने बताया कि पूरी घाटी में कर्फ्यू हटा दिया गया है। लेकिन धारा 144 के तहत एक साथ पांच या इससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें : खुलासा : पाकिस्तान के मिसाइल हमले से भारत नहीं कर पाएगा अपना बचाव
कर्फ्यू हटाए जाने के बाद पुराने शहर में नौहाटा समेत कुछ जगहों पर पत्थर फेंकने और हिंसक झड़प की घटनाएं भी हुईं। जबकि यहां पर कर्फ्यू नहीं था। पत्थरबाजी की घटनाओं के बाद यहां हालात को काबू करने के लिए सुरक्षाबलों को तैनात किया गया। उत्तरी कश्मीर के सोपोर और तेंगपुरा में भी कई जगह झड़प हुई हैं।
आपको बता दें कि घाटी में 9 जुलाई से चल रही हिंसा में अब तक 71 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं और लगभग 11 हजार घायल हुए हैं।