बिजनौर- तहसील चान्दपुर के ब्लॉक जलीलपुर अंतर्गत ग्राम नारनौर प्रधान पति सत्यवीर सिंह किसी समस्या को लेकर ब्लॉक जलीलपुर पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंग से मिले। तथा चौकी इंचार्ज ने उनसे अभद्र व्यवहार करते हुए चौकी से भगा दिया। ग्राम प्रधान पति अवमानित हो कर सीधे बिजनौर पहुंचे जहाँ उन्होंने चौकी इंचार्ज की शिकायत सिटी एसपी से की।