ग्राम पंचायत की लापरवाही से सरकारी स्कूल में भरा पानी, मासूम बच्चे पानी से होकर निकलने को हुए मजबूर

REPORT-जावेद चौधरी/गाजियाबाद

गाजियाबाद डासना देहात ग्राम पंचायत वह उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग की लापरवाही की वजह से छोटे-छोटे मासूम बच्चे बरसात के पानी की वजह से पानी में ही निकलने के लिए मजबूर हैं ।एक छोटी बारिश की वजह से ही स्कूल में बरसात का पानी भर गया ।साथ ही गलियों में भी पानी भरने की वजह से लोग हताश व परेशान हैं।

स्कूल में भरा पानी

बताया जा रहा है कि डासना ग्राम पंचायत की लापरवाही की वजह से नालों की सफाई नहीं होने के कारण मिसलगढ़ी के सरकारी स्कूल में बारिश का पानी भर गया । जिस वजह से मासूम छोटे बच्चे पानी में से ही निकल कर स्कूल जाने को मजबूर हैं।

जबकि प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ शिक्षा विभाग वह ग्राम पंचायत इन मासूम बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करती दिखाई दे रही है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि यह मासूम बच्चे मिसल गढ़ी स्थित एक सरकारी स्कूल के बच्चे हैं।

फर्रुखाबाद में पीड़ित छात्रा ने पुलिस पर लगाया धमकाने का आरोप, CM से लगे न्याय की गुहार

जो स्कूल जाने के लिए पानी में से निकलकर स्कूल में जा रहे हैं। और सरकारी स्कूल की हालत देखिए सरकारी स्कूल में हुई घुटनों घुटनों पानी भर गया ।अब जब यह हालात सरकारी स्कूल के है तो बच्चों को सर्व शिक्षा अभियान में कितना अच्छा कार्य शिक्षा विभाग कर रहा है।

जब स्कूल के प्रिंसिपल से बात की गई तो उन्होंने सारा आरोप ग्राम प्रधान पर मढ़ दिया और कहा कि नालों की सफाई ना होने की वजह से बरसात का पानी स्कूल में भर जाने के कारण यह सब हो रहा है।

बहरहाल सवाल यह उठता है कि जहां प्रदेश सरकार शिक्षा को लेकर लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है ।वही शिक्षा विभाग की लापरवाही भी सामने आई है ।सरकारी स्कूल में बच्चे पानी में ही रहकर पढ़ने को मजबूर हैं।

LIVE TV