

कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने पूरे देश में इस वक्त हाहाकार मचा कर रखा है। लोग कोरोना का मुकाबला करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने एक बार फिर से कोरोना से बचाव के लिए लोगों द्वारा अपनाए जा रहे तरीकों को लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करके तंज कसा है। ऋचा चड्ढा ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स के एक ट्वीट को रिट्वीट किया है ऋचा चड्ढा के इस ट्वीट पर उनके फैंस और ट्विटर यूजर्स तरह-तरह से प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर रहे हैं।
ऋचा चड्ढा ने रॉयटर्स के जिस ट्वीट को रिट्वीट किया है, उसमें यह लिखा गया है कि भारत में डॉक्टर्स कोविड-19 के इलाज में गाय के गोबर के इस्तेमाल के विरुद्ध चेतावनी दे रहे हैं। वे कह रहे हैं कि इसके असर का कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण मौजूद नहीं है। इससे बीमारी के फैलने का खतरा है। साथ में एक वीडियो भी इसमें देखने को मिल रहा है। ऋचा चड्ढा ने इसे शेयर करते हुए लिखा है कि सांप-छछूंदर के उत्थान के लिए गहराई से प्रतिबद्ध। बता दें कि कुछ वक्त पहले भी ऋचा चड्ढा ने एक ट्वीट करके कोरोना से लड़ने में सरकार की भूमिका और व्यवस्थाओं पर तंज कसते हुए सवाल खड़े किए थे।