गलत पायी गयी PM मोदी के बालाकोट बयान की शिकायत, चुनाव अधिकारी पर गिरी गाज
चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बालाकोट एयरस्ट्राइक के नाम पर वोट मांगने के मामले में आचार संहिता उल्लंघन की गलत शिकायत दर्ज करने वाले अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है।
आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में की गयी शिकायत को उपयुक्त तरीके से दर्ज नहीं किये जाने के कारण आयोग के शिकायत निवारण पोर्टल पर शिकायत को निस्तारित श्रेणी में दर्शाया जा रहा है, जबकि आयोग के समक्ष अभी यह मामला विचाराधीन है।
उल्लेखनीय है कि हाल में मोदी ने महाराष्ट्र के लातूर में एक चुनावी सभा में युवाओं से बालाकोट हवाई हमले को अंजाम देने वालों के नाम पर वोट देने की अपील की थी।
चुनाव के बाद जनता को लग सकता है झटका, बढ़ सकते हैं पेट्रोल डीजल के दाम
महेन्द्र सिंह नामक व्यक्ति ने इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुये आयोग के समक्ष इसकी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करायी थी।
शिकायत को संबद्ध अधिकारी ने आयोग के शिकायत निवारण पोर्टल पर उपयुक्त तरीके से दर्ज नहीं किया, जिससे पोर्टल पर इसका स्टेटस ‘‘निस्तारित’’ श्रेणी में दिख रहा है।