गन्ने से भरी ट्राली की चपेट में आकर युवक घायल
बिजनौर। बाइक पर सवार होकर पास के गांव से लौट रहा युवक गन्ने से भरी ट्राली की चपेट में आकर घायल हो गया। उसे गम्भीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नहटौर थाना क्षेत्र के ग्राम सीकरी बुजुर्ग निवासी बंटी 30 वर्ष पुत्र भूरे सिंह गुरूवार की शाम लगभग साढ़े 7 बजे पास के गांव गया था। जब वह रघुनाथपुर नहर के पास पहुंचा इसी बीच गन्ने से भरी ट्राली की चपेट में आकर वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल बंटी को तत्काल ही निकट के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।