गंगा स्नान करने गये लखीमपुर के तीन युवक डूबे

गंगा स्नानलखीमपुर खीरी| मंगलवार देर शाम महिला घाट पर गंगा स्नान को हरिद्वार गये तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि तेज बहाव के कारण गंगा में बहे जा रहे कपड़ों को निकालने के चक्कर ये हादसा हुआ|

खासी मशक्कत के बाद इन्हें बहार निकाला गया और जिला अस्पताल पहुंचाया गया| चिकित्सकों ने तीन युवकों ज्ञानू, हेमू और छोटू को मृत घोषित कर दिया|

पुलिस के अनुसार लखीमपुर खीरी के मोहल्ला पटेल नगर निवासी हेमंत कुमार सिंह उर्फ हेमू (21), बहादुरनगर के निवासी ओमकार चौरसिया उर्फ छोटू (20) तथा ज्ञानू (22) अपने दो अन्य साथियों सहित सोमवार को हरिद्वार आए थे। मंगलवार को महिला घाट पर देर शाम गंगा आरती के बाद नहाते समय तेज हवा के कारण घाट पर रखे उनके कपड़े उड़ कर गंगा में बहने लगे।

छोटू कपड़े निकालने को गंगा में कूदा पर तेज बहाव में खुद को नहीं संभाल सका और डूबने लगा। उसे बचाने को हेमू सहित सभी एक एक कर गंगा में कूद गए, और सभी तेज बहाव में बहने लगे। वहा नहा रहे लोगों ने शोर मचाया तो पुलिस के गोताखोरों ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया जहा इन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

डीएम हरबंस सिंह चुघ और एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने युवकों के डूबने की घटना के बाद घाट का जायजा लिया। उन्होंने घटना की मजिस्ट्रेटी जांच का आदेश दिया है। साथ ही मृतकों को एक-एक लाख रुपये मुआवजा देने का भी ऐलान किया।

LIVE TV