किराए पर रहने वाली लड़कियों के कमरे में लगा रखे थे खुफिया कैमरे, इसके बाद जो हुआ…
चेन्नई: खूफिया कैमरों का निर्माण कुछ अच्छ करने के हुआ लेकिन लोग इसे पूरी तरह से गलत इस्तेमाल कर रहे है. हाल ही में तमिलनाडु के चेन्नई से बड़ा ही संगीन मामला सामने आया है. यहाँ पर एक मकान में रह रही कुछ महिलाओं को खुफिया कैमरे मिले हैं जिनकी मदद से उनपर नज़र रखी जा रही थी.
यह मामल इत्तेफाक से सामने आया. हुआ यूं कि किराए पर रहने वाली एक लड़की ने जब हेयरड्रायर इस्तेमाल करने के लिए प्लग सॉकेट में लगाया और प्लग टूट गया और उन्हें वहां पहले से छिपाकर लगाया गया कैमरा नज़र आ गया. वो दीवार के अंदर छिपे कैमरे को देखकर हैरान रह गईं.
बात किराए पर रहने वाली दूसरी लड़कियों तक भी पहुंची और मामले की रिपोर्ट पुलिस से की गई. पुलिस ने 45 बरस के मकान मालिक संपत कुमार उर्फ़ संजय को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस मामले की जाँच कर रही है. संपत के अपार्टमेंट में कई कामकाजी महिलाएं रहती हैं.
वहां रहने वाली महिलाओं की शिकायत पर पहुंची पुलिस ने घर की तलाशी ली. पुलिस को उस परिसर में कुछ और ख़ुफिया कैमरे मिले.
इस बारे में स्थानीय इंस्पेक्टर मुरली ने बताया, “एक लड़की ने हेयरड्रायर इस्तेमाल करने की कोशिश की. उसे लगाते वक्त प्लग टूट गया. इस तरह से उन्हें अंदर एक कैमरा मिला. इसके बाद जब उन्होंने दूसरा स्विच बॉक्स देखा वहां भी एक कैमरा था. तब उन्होंने हमें मदद के लिए बुलाया.”
2 बर्थडे पर तैमूर अली खान को पापा-मम्मी की तरफ से मिलेगा बड़ा सरप्राइज
पुलिस ने जानकारी दी है कि उन्होंने उस घर से छह कैमरे बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, “ये मैंशन (घर) बीते 15 दिन से ही इस्तेमाल किया जा रहा था. मकान मालिक ने बहुमंज़िला अपार्टमेंट के एक हिस्से को किराए पर दिया था.”
हिंदी वेबसाइट के बाद कुकपैड ने लॉन्च किया हिंदी ऐप
इंस्पेक्टर मुरली ने बताया, “हमने आईटीएक्ट और महिलाओं पर हिंसा रोकने के लिए बने अधिनियम के तहत केस दर्ज़ किया है और उन्हें जेल भेज दिया है. हमारे पास उनके बारे में पूरा ब्योरा नहीं है. पीड़ित लड़कियां काफी डरी हुई हैं और हम उनके बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं.”