खनन माफिया रणबीर सिंह का खौफ जारी
सहारनपुर के घाड़ इलाके में खनन माफिया रणबीर सिंह का खौफ जारी बिना किसी रोकटोक के रणबीर सिंह के गुर्गे खुले आम चीर रहे यमुना की छाती जिला प्रशासन ने साधी अवैध खनन पर चुप्प्पी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के बाद भी जारी है यमुना में अवैध खनन का सिलसिला जेसीबी मशीन से करवाया जा रहा अवैध खनन रणबीर पर दर्ज है बेहट इलाके में एक दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज पुलिस व् प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा अवैध खनन का काला कारोबार अवैध खनन के खिलाफ इसी रणवीर ने डाली थी सुप्रीम कोर्ट में याचिका और खुद बन बैठा खनन माफिया