क्राइम ब्रांच प्रभारी सब इंस्पेक्टर पंकज मिश्रा की गोली लगने से मौत

ece6b753-2273-4be0-a57c-26a55fb77a7bश्रावस्ती। श्रावस्ती ज़िले में तैनात क्राइम ब्रांच प्रभारी सब इंस्पेक्टर पंकज मिश्रा की गोली लगने से मौत हो गई। मौके पर पर आला अधिकारियों ने पहुंच कर जांच की और ख़ुदकुशी बताया।

यह जानकारी तब हुई जब पंकज का कमरा आज देर तक नहीं खुला तो इसकी जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई जब कमरा खोला गया तो पंकज का शव देखा गया और सरकारी पिस्टल पास में पड़ी थी।
पुलिस अधिचक ने बताया की यह ख़ुदकुशी का मामला है लेकिन इसकी जांच की जा रही है। मिर्तक खलीलाबाद संतकबीर नगर के रहने वाले है।

LIVE TV