कौन बन गया है कॉमेडियन कपिल की ‘वापसी’ के बीच बड़ा रोड़ा

kapil-sharma_640x480_41440584401एजेंसी/कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए शो को लेकर काउंटडाउन शुरू होने के साथ ही मुश्किलें भी शुरू हो गई हैं।  सोनी एंटरटेंनमेंट टेलीविजन पर 29 अप्रैल से प्रसारित होने जा रहे ‘द कपिल शर्मा शो’ को अपने पहले एपिसोड में ज़बरदस्त टीआरपी की उम्मीद है, लेकिन फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ उसके इस उम्मीद पर रोड़ा बनकर कड़ी हो गई है।  

दरअसल, कपिल के शो के ही दिन कलर्स चैनल ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ के बजाय संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ प्रसारित करने जा रहा है। 

ये सभी को पता है कि कपिल ‘कॉमेडी नाइट्स विद् कपिल’ से मशहूर हुए। लेकिन चैनल के साथ हुए मतभेदों के बाद कपिल अब प्रतिद्वंद्वी चैनल पर ‘द कपिल शर्मा शो’ के साथ लौट रहे हैं।कपिल ने अपने नए शो का समय ना बदलने का फैसला लिया है। यह रात 9 बजे ही प्रसारित होगा।

इस बीच, कलर्स ने रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा अभिनीत फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ प्रसारित करने का फैसला लिया है। ‘द कपिल शर्मा शो’ में ‘कॉमेडी नाइट्स विद् कपिल’ के किकू शारदा, अली असगर और सुमोना चक्रवर्ती भी शामिल हैं। कपिल के पहले शो में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान नजर आएंगे।

LIVE TV