केरल के जल मंत्री का इस्तीफा, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को सौंपा अपना इस्तीफा

तिरुवनंतपुरम| केरल के जल संसाधन मंत्री मैथ्यू टी.थॉमस ने सोमवार को पद से इस्तीफा दे दिया। थॉमस ने जनदल दल सेक्युलर (जेडीएस) के राष्ट्रीय नेतृत्व के फैसले के अनुरूप इस्तीफा दिया है।
केरल के जल मंत्री का इस्तीफा
पार्टी ने थॉमस के स्थान पर वरिष्ठ नेता के.कृष्णनकुट्टी को यह पदभार देने का फैसला किया है।

थॉमस ने सोमवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को अपना इस्तीफा सौंपा। विजयन के 2016 में पद संभालने के बाद से अब तक उनकी कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले थॉमस चौथे मंत्री हैं।

थॉमस ने विजयन के आवास के बाहर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उनके इस्तीफे की कोई पूर्व शर्त नहीं थी।

उन्होंने कहा, “मेरा दक्षिणपंथी धड़े की ओर जाने का सवाल ही नहीं उठता। एक साम्यवादी का सही स्थान वामपंथ ही है। मेरे कहीं ओर जाने का सवाल ही नहीं।”

सीपीआई-एम के नेतृत्व वाली सरकार में जेडीएस तीसरे सबसे बड़ी साझेदार पार्टी है। पार्टी के सरकार में तीन विधायक हैं। थॉमस, पूर्व राज्य मंत्री सी.के.नानू और के.कृष्णनकुट्टी।
पुलिस-आपराधिक गिरोह के बीच मुठभेड़, हथियारों सहित 5 गिरफ्तार
जेडीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी.देवगौड़ा ने पिछले सप्ताह अपने तीन विधायकों को बेंगलुरू बुलाया था लेकिन थॉमस नहीं आए थे। इस बीच अन्य विधायकों के साथ शुक्रवार को बैठक हुई थी और इस बैठक में यह फैसला लिया गया।
कैलिफोर्निया में जंगलों की भीषण आग पर पाया गया काबू, 14,000 इमारतों को कर दिया तबाह
जेडीएस में मौजूदा गतिरोध उस समय शुरू हुआ, जब विजयन सरकार ने अपने साढ़े दो साल पूरे कर लिए।

 

 

 

LIVE TV