केबीसी शुरु होने पर बीग बी ने कहा- इससे परेशानी है तो अपने तक रखें सीमित…
देश में लॉकडाउन होने के कारण मनोरंजन की दुनिया में शूटिंग पर रोक लग चुकी है. इसी कारण आजकल कोई भी नया एपिसोड देखने को नहीं मिल रहा है. सोनी लेकिन अब खबर आई थी कि सोनी टीवी केबीसी शुरु करने जा रहा है. साथ ही अमिताभ बच्चन ने लॉकडाउन के बीच ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शूटिंग शुरू कर दी. दिग्गज अभिनेता द्वारा लिखे गए हाल के ब्लॉग पोस्ट को देखकर यह मालूम पड़ता है कि सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन न करने के लिए लोगों की आलोचना को लेकर वह आशंकित हैं.
77 वर्षीय अभिनेता ने अपने पोस्ट में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि सभी आवश्यक एहतियाती उपायों के साथ इसकी शूटिंग की गई है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में कहा, ‘हां मैंने काम किया है। इससे परेशानी है, तो इसे अपने तक ही सीमित रखें। लॉकडाउन की इस परिस्थिति में यहां कुछ कहने की कोशिश न करें। जितना संभव हो सके, पर्याप्त मात्रा में सावधानियां बरती गईं। दो दिन के काम को एक ही दिन में पूरा कर लिया गया। शाम के छह बजे काम शुरू किया गया है और कुछ ही देर में खत्म कर लिया गया।’
कब शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
चैनल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि ‘हर चीज को ब्रेक लग सकता है, पर सपनों को ब्रेक नहीं लग सकता है। आपके सपनों को उड़ान देने फिर आ रहे हैं अमिताभ बच्चन लेकर केबीसी 12, रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे नौ मई रात नौ बजे से।’
Har cheez ko break lag sakta hai par sapnon ko break nahee lag sakta hai. Aapke sapnon ko udaan dene phir aa rahe hain @Srbachchan lekar #KBC12. Registrations shuru honge 9 May raat 9 baje se sirf Sony TV par. pic.twitter.com/1XmZ9QNtm2
— sonytv (@SonyTV) May 2, 2020
सोनी टीवी के ट्विटर हैंडिल से जारी वीडियो अमिताभ कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, ‘हर चीज पर ब्रेक लग सकता है। नुक्कड़ की चाय को, चाय पर होने वाली हैलो-हाय को, सड़कों के साथ यारी को, ट्रिपल सीट सवारी को, हर चीज को ब्रेक लग सकता है। ऑफिस वाली चाकरी को, आधी रात वाली तफरी को, शॉपिंग मॉल वाले प्यार को, चौराहे के यार को, हर चीज को ब्रेक लग सकता है। सुबह के स्कूल को, रास्ते की धूल को, जीवन की रेस को, कॉन्फ्रेंस रूम की मेज को, घड़ी की टिक-टिक को, शांताबाई की झिक-झिक को, ट्रेन की हाहाकार को, धड़कन की रफ्तार को, हर चीज को ब्रेक लगता है लेकिन एक चीज है जिसे ब्रेक नहीं लग सकता… सपनों को… सपनों को उड़ान देने फिर आ रहे हैं मेरे सवाल और आपके केबीसी रजिस्ट्रेशन, नौ मई रात नौ बजे सिर्फ सोनी टीवी पर।’
बता दें कि लॉकडाउन को देखते हुए अभी केवल शो का रजिस्ट्रेशन ही किया जाएगा। जब सबकुछ सामान्य होगा तब शो के आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ टीवी का सबसे लोकप्रिय क्विज शो है। हर साल ये शो जब भी शुरू होता है टीआरपी की टॉप लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहता है।