नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक खबर का हवाला देते हुए आशंका व्यक्त की कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गुजरात के सूरत में रविवार को होने वाले उनके सम्मेलन में व्यवधान डाल सकती है। केजरीवाल ने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, “भाजपा सूरत बैठक में व्यवधान डालने वाली है? यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है। भाजपा को यह नहीं करना चाहिए।”
BJP to disrupt Surat meeting? Bad 4 democracy. BJP shudn't do this. Allow people 2 discuss their problems at least
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 12, 2016
खबर में कहा गया है कि भाजपा, आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक के गुजरात सम्मेलन में व्यवधान डाल सकती है।
केजरीवाल गुजरात की दो दिवसीय यात्रा के लिए शुक्रवार को रवाना होंगे। वह शुक्रवार शाम अहमदाबाद पहुंचेंगे और रविवार को सूरत के लिए निकलेंगे। केजरीवाल इससे पहले भी कई मौकों पर पीएम मोदी पर निशाना साधते रहे हैं। केजरीवाल का कहना है कि उनके गुजरात जाने कि वजह से बीजेपी वाले डरे हुए हैं।
अहमदाबाद में वह विभिन्न संगठनों और आंदोलनों से जुड़े लोगों से मुलाकात करने वाले हैं।