खाने के लिए तला जा रहा था केकड़ा, फिर भी खाने में बिजी…

ऐसे लोगों की कमी नहीं है जो कि केकड़ा पकाकर खाना पसंद करते हैं।

खाने के लिए तला जा रहा था केकड़ा, फिर भी वह खाने में बिजी...

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे ही आप देखकर दंग रह जाएंगे।

कान में दर्द होने के कारण और असरदार घरेलू उपचार

एक जिंदा केकड़े को जब गरमा गरम तेल से भरे पैन में तलने के लिए डाला तो उस पैन में मौजूद अन्य साम्रगियों को वह खाने लगा।

उस देखकर लग ही नहीं रहा था कि उसे भुना जा रहा है। लेकिन इस वीडियो के पोस्ट होने के बाद एक बहस और खड़ी हो गई।

लोगों ने इस वाकये का विरोध करते हुए कहा कि किसी भी जिंदा जानकर के साथ इस तरह ट्रीट नहीं कर सकते।

यह घटना चाइना ग्लोबल टेलीविजन नेटवर्क के जरिए पता चला। एक टीवी चैनल ने यह बिना सोचे कि जिंदा जानवर को पकाना क्रूरता है।

लोगों ने यह तक कहा कि यह बेहद क्रूरता है। अगर तुम जानवर खाना चाहते हों तो उसे तुरंत मार डालों लेकिन उसे तड़पाओ मत।

LIVE TV