
अहमदाबाद : गुजरात के कारोबारी महेश शाह नाटकीय अंदाज में आयकर विभाग के हत्थे चढ़ गया है। उसने स्वैच्छिक घोषणा योजना (आईडीएस) के तहत 13 हजार करोड़ रुपए घोषित किए थे, लेकिन इस पर लगने वाला टैक्स भरना वो भूल गए।
इसी खुलासे के बाद वह फरार हो गए थे। शनिवार देर शाम शाह ईटीवी चैनल पर इंटरव्यू दे रहे थे उसी दौरान उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। रियल स्टेट कारोबारी महेश शाह ने कहा कि उनके परिवार और उनके करीबी दोस्तों को इसमें न घसीटें। उनका इन पैसों से कोई लेनादेना नहीं है।
साथ ही शाह ने सरकार से अपील की कि वह उनके परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करे। महेश शाह ने चैनल पर इंटरव्यू के दौरान कहा कि वे फरार नहीं थे। उनकी पत्नी को कैंसर है इसलिए वे उनके इलाज के लिए बाहर गए थे।
कारोबारी महेश शाह ने कहा कि हां, वे मानते हैं कि उन्होंने कुछ लोगों का कालेधन सफेद करना था, लेकिन इसके बारे में उन्होंने परिवार को कभी नहीं बताया। महेश शाह बार-बार कहते दिखे कि वे आयकर विभाग के सामने सारी सच्चाई खोलेंगे। वे वहां ये भी बताएंगे कि ये पैसे किन लोगों के हैं।