कश्मीरी युवको ने पत्थरबाजों को सिखाया देशप्रेम,सेना ने कहा थैंक यू

 कश्मीरी युवकोश्रीनगर। पिछले कई महीनो से सेना के ऊपर हो रही पत्‍थरबाजी ने घाटी में जहर घोल रखा था।लेकिन इस खबर को देख हर कोई इन कश्मीरी युवको को सलाम करेगा।

दरअसल श्रीनगर हाइवे पर कल सेना की गाड़ी पेड़ से टकराकर हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें सेना के दो जवान जख्मी हो गए थे।  हादसे के बाद स्थानीय कश्मीरी युवकों ने जो रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया उसका वीडियो वायरल हो गया है।

सेना ने किया ट्वीट  

सेना ने भी कश्मीरी लड़कों की मदद के लिए शुक्रिया कहा है।कश्मीर घाटी में सेना और कश्मीरी लड़कों के बीच पत्थरमार आंदोलन के दौरान हुई हिंसक झड़प के कारण ही इस वीडियो की चर्चा हो रही है और इस वीडियो का संदेश बहुत बड़ा है। इस वीडियो की एक लाइन की खबर ये है कि श्रीनगर हाइवे पर लासजन में सेना की एक गाड़ी पेड़ से टकरा गई और सेना के दो जवान जख्मी हो गए। गाड़ी इतनी क्षतिग्रस्त हो गई कि दोनों सवार जवान उसमें फंस गए।

लेकिन हादसे के बाद जो हुआ उसने देश का दिल जीत लिया। क्षतिग्रस्त गाड़ी में फंसे सेना के दो जवानों को निकालने का जिम्मा श्रीनगर के स्थानीय लड़कों ने उठा लिया। पेड़ से टकराकर गाड़ी ऐसी फंसी थी कि जवानों को निकालने के लिए पहुंचना मुश्किल था। लड़कों ने क्षतिग्रस्त ट्रक के बराबर में एक ट्रक ला खड़ा किया। उससे जरिए ड्राइवर केबिन तक पहुंचे और वहां से जवानों को बाहर निकाला।

सेना ने कश्मीरी लड़कों की इस दिलेरी को सलाम किया है। भारतीय सेना के नार्दन कमांड ने तो बाकायदा ट्वीट करके कश्मीरी ल़ड़कों की मदद के लिए शुक्रिया कहा है।

इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो किसी राहगीर ने मोबाइल पर रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया। उसके बाद से ये वीडियो वायरल हो चुका है। इस रेस्क्यू ऑपरेशन की चर्चा इसलिए हो रही है क्योंकि कश्मीर का ही एक लड़का था बुरहान वानी जो सेना के खिलाफ हथियार उठाकर आतंकी बना। वो लड़के कश्मीरी ही थे जिनको आतंकी बुरहान वानी के एनकाउंटर के बाद अलगाववादियों ने सेना और पुलिस पर बरसाने के लिए पत्थर थमा दिए थे।

LIVE TV