मणि के छह सहयोगियों के पॉलीग्राफ टेस्ट के आदेश

कलाभावन मणिचलाकुडी| केरल सरकार ने दक्षिण भारतीय अभिनेता कलाभावन मणि की मौत के मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने की मांग की है। यहां एक अदालत ने उनके छह नजदीकी सहयोगियों का ‘लाई डिक्टेक्टर टेस्ट’ (पॉलीग्राफ) कराने का आदेश दिया है। कोच्चि के एक अस्पताल में छह मार्च को मणि का निधन हो गया था। लेकिन अबतक उनकी मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है।

कलाभावन मणि की मौत का मामला

मणि के परिजनों द्वारा उनके नजदीकी सहयोगियों पर संदेह जताने के बाद अदालत का यह निर्देश आया है।

चलाकुडी पुलिस ने मुख्य दंडाधिकारी की अदालत में एक अर्जी दाखिल की थी, जिसके बाद अदालत ने मणि के उन छह सहयोगियों को पेश होने का आदेश दिया, जो हमेशा उनके साथ ही रहते थे।

अदालत के आदेश पर सभी ने टेस्ट कराने के लिए सहमति दे दी है।

मलयालम और अन्य भाषाओं की 200 फिल्मों में काम कर चुके मणि (45) को चार मार्च को अस्पताल में दाखिल कराया गया था। वह जाहिर तौर पर लिवर की बीमारी से पीड़ित थे।

हालांकि फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने जांच के बाद कहा था कि मणि के शरीर में कीटनाशक के अंश पाए गए थे, पुलिस की टीम मामला नहीं सुलझा पाई।

मणि अपनी पत्नी और बेटी से दूर चलाकुडी के पास एक फार्महाउस में रहते थे।

उनकी मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने उनके शरीर में किसी रसायन की मौजूदगी की पुष्टि की थी, जिसके बाद यह संदेह जताया गया था कि उनकी मौत प्राकृतिक नहीं थी।

LIVE TV