अहमदाबाद में 7 अक्टूबर से होगा कबड्डी विश्व कप
अहमदाबाद: अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी महासंघ (आईकेएफ) ने इस साल होने वाले कबड्डी विश्व कप की मेजबानी गुजरात की राजधानी अहमदाबाद को सौंपी है। यह टूर्नामेट 7 से 22 अक्टूबर तक खेला जाएगा। आईकेएफ ने सोमवार को इस बात की घोषणा की।
इस विश्व कप में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनमें भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, ईरान, पोलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, कोरिया, जापान एवं केन्या शामिल हैं।
इन देशों को बुलाने के पीछे आईकेएफ का विशेष लक्ष्य है कि 2016 कबड्डी विश्व कप में ओलम्पिक खेलों के सभी पांच महाद्वीपों से प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाए।
कबड्डी विश्व कप के मैच अहमदाबाद में अत्याधुनिक स्टेडियम-द एरीना बाय ट्रांसस्टेडियम में खेले जाएंगे।
विश्व कप की मेजबानी पर गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने एक बयान में कहा, “हमें खुशी है कि अहमदाबाद अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी महासंघ द्वारा आयोजित होने वाले 2016 कबड्डी विश्व कप की मेजबानी कर रहा है।”
उन्होंने कहा, “हमारा राज्य इस विश्व कप को विश्वस्तरीय खेल आयोजन बनाने के लिए पूरा सहयोग देगा और देश को हर खेल में आगे बढ़ाने के लिए हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात से प्रेरणा लेगा। इस साल पूरी दुनिया में ओलम्पिक का जोश है, अत: गुजरात भी इस लक्ष्य में भारत के लिए आगे बढ़ने के लिए उत्साहित है।”
आईकेएफ के अध्यक्ष जनार्दन सिंह गहलोत ने कहा, “आईकेएफ ने कबड्डी को प्रतिस्पर्धात्मक खेल के रूप में विकसित करने के लिए कड़ी मेहनत की और अब इसे विश्वास है कि हमारा खेल 2016 कबड्डी विश्व कप अहमदाबाद के साथ वैश्विक मंच पर आने के लिए तैयार है।”
उन्होंने कहा, “स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी की अपार सफलता एवं पूरी दुनिया से खिलाड़ियों की इसमें प्रतिभागिता वैश्विक खेल के रूप में कबड्डी की संभावनाओं का प्रमाण है। हम इस महान प्रयास में गुजरात सरकार के सहयोग के लिए उनके आभारी हैं।”
एक वरिष्ठ आईकेएफ अधिकारी ने कहा कि आईकेएफ पर 32 सदस्य देशों का काफी दबाव है, जो 2016 के विश्व कप में भाग लेना चाहते हैं। आमंत्रित किए गए 12 देशों के अलावा, अर्जेटीना, डेनमार्क एवं थाईलैंड जैसे देश भी इसमें भाग लेने के बहुत उत्सुक हैं।
एक अधिकारी ने कहा, “हमने इस चरण में उन देशों को आमंत्रित किया, जो 2016 कबड्डी विश्व कप में पांच ओलम्पिक क्षेत्रों में से प्रत्येक का सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधित्व करते हैं एवं सर्वोच्च रैंकिंग वाले एशियाई देश हैं। इसी समय हम अन्य लोगों को 2016 कबड्डी विश्व कप देखने के लिए एवं पूरी दुनिया में कबड्डी के लिए आईकेएफ की भविष्य की योजनाओं में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं।”
कबड्डी विश्व कप का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर होगा। स्टार स्पोर्ट्स के पास प्रो कबड्डी लीग जैसे सफल आयोजन के प्रसारण का अनुभव है। प्रो कबड्डी लीग स्टार द्वारा प्रायोजित है और भारत में कबड्डी का सबसे सफल लीग है।