
मुंबई : बॉलीवुड दुनिया की सबसे महशूर एक्टर्स कंगना रनौत अपनी बयानबाजी और बेबाकी के लिए मशहूर हैं. नेपोटिज्म के खिलाफ वे बेहद तल्ख बयानबाजियां करती नजर आती हैं। वहीं कई सारे सेलिब्रिटीज संग उनकी कॉन्ट्रोवर्सी रह चुकी हैं। जहां कंगना की बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर उनका भरपूर साथ देती हैं।
लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों बहनों ने भट्ट परिवार को निशाना बनाया हुआ हैं। जहां आलिया भट्ट ने कहा था कि उन्हें इन सब लफड़ों में पड़ना ही नहीं है. आलिया के बयान पर अब रंगोली ने पलटवार किया है।
दरअसल रंगोली ने यह भी लिखा हैं की जब सभी लोग खुल कर मीटू पर बातें करते हैं तब आलिया जी कहती हैं मैं चुप रहूंगी और जुल्म सहूंगी. कितना रिग्रेसिव है ये. एक ब्रिटिश लड़की की बेटी होते हुए ये थोड़ा अजीब है.” इससे पहले रंगोली ने महेश भट्ट और सोनी राजदान पर भी निशाना साधा था। जहां कंगना ने भी गली बॉय में आलिया भट्ट की परफॉर्मेंस की आलोचना करते हुए कहा था उनका काम औसत दर्जे का था। उन्होंने आलिया को करण जौहर की कठपुतली भी कहा था।
रंगोली को लेकर आलिया भट्ट ने कहा था- “लोग क्या कहें, क्या ना कहें, मैं इस बारे में ध्यान नहीं देती हैं। वहीं हर आदमी को अपनी बात कहने का हक है. मैं बस चुप रहूंगी. मेरा काम यही है.” बता दें कि आलिया के इसी बयान के बाद रंगोली ने पलटवार किया हैं।