ओबामा को गाली देने वाले राष्ट्रपति ने खुद को बताया हिटलर
मनीला। फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने अपनी तुलना हिटलर से करते हुए शुक्रवार को कहा कि उन्हें देश में मादक पदार्थो का इस्तेमाल करने वाले व इसे बेचने वाले 30 लाख लोगों का कत्ल करने पर खुशी होगी।
ख़बरों के मुताबिक, वियतनाम की यात्रा के बाद संवाददाताओं से बातचीत में दुतेर्ते ने कहा, “हिटलर ने 30 लाख यहूदियों का संहार किया था। अब मादक पदार्थो का इस्तेमाल करने वाले व इसे बेचने वाले 30 लाख लोगों की बारी है। इनका सफाया कर मुझे खुशी होगी।”
दुतेर्ते की यह टिप्पणी अमेरिका के रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर के उस बयान के एक दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने दुतेर्ते द्वारा सितंबर महीने में ओबामा को गाली देने के बावजूद अमेरिका-फिलीपींस के गठबंधन को मजबूत बताया है।
फिलीपींस द्वारा मादक पदार्थो के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम की मानवाधिकारों का हनन बताते हुए आलोचना करने पर दुतेर्ते ने यूरोपीय संघ व संयुक्त राष्ट्र दोनों को ही गालियां दी थीं।
ओबामा के खिलाफ भी पहले किया था अपशब्दों का इस्तेमाल
मालूम हो कि जी-20 सम्मेलन के दौरान फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते ने अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था।
फिलीपींस के राष्ट्रपति दुर्तेते ने चीन मे जी-8 सम्मेलन के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि हमें एक-दूसरे को सम्मान देना होगा। यदि बीप…बीप…बीप….के बेटे ने सिर्फ सवाल किए या बयान जारी किया तो मैं उसे मुंहतोड़ जवाब दूंगा। उस समय भी उन्होंने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखने का संकल्प दोहराते हुए अन्य आलोचकों के लिए भी आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था।