ऑनलाइन सट्टेबाजी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को तलब किया

शिखर धवन और सुरेश रैना के बाद , प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए दो और पूर्व भारतीय क्रिकेटरों युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को तलब किया है।

शिखर धवन और सुरेश रैना के बाद ,ईडी ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए दो और पूर्व भारतीय क्रिकेटरों युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को तलब किया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े धन शोधन मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह को 23 सितंबर 2025 को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने इसी मामले में पूर्व क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा को 22 सितंबर को पूछताछ के लिए तलब किया है।

रोबिन उथप्पा फिलहाल एशिया कप 2025 की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं। दिल्ली में इस केस में अब तक चार पूर्व भारतीय क्रिकेटर तलब किए जा चुके हैं। इससे पहले, इस मामले में संघीय एजेंसी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन से भी पूछताछ की थी। यह मामला 1xBet नामक सट्टेबाजी एप प्लेटफॉर्म से जुड़ा है। ईडी पूछताछ के दौरान यह समझना चाहती है कि क्रिकेटरों की इस एप (1xBet) में क्या भूमिका रही है या संबंध रहे हैं। ईडी यह जांच कर रही है कि क्या युवराज या उथप्पा ने इस बेटिंग एप के प्रचार में अपनी छवि का इस्तेमाल किया और इसके बदले कोई भुगतान लिया या नहीं।

LIVE TV