मेरठ: ऑटो से उतरते समय बाईक सवार ने 14 वर्षिय किशोरी को टक्कर मार दी । घायल किशोरी को परिजन अस्पताल ले गए जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया।
खतोली क्षेत्र के शेखपुरा निवासी महिला अपनी 14 वर्षिय मुशायरा पुत्री शरीफ से रोहटा रोड पर ऑटो से उतरी महीला सलाहपूर गाँव मे अपने रिश्तेदारो के यहाँ जा रही थी , सुबह 11 बजे माँ – बेटी ऑटो से उतरी। ऑटो से उतरने के दोरान तभी बाईक सवार तेजी के साथ आया और उसने मुशायरा को टक्कर मार दी। उसके बाद किशोरी को तडपता हुआ छोड़कर फरार हो गया , घायल किशोरी को ग्रामीण चिकित्सक के पास ले गये जहाँ चिकित्सको ने किशोरी को मृत घोषित कर दिया। मृतक किशोरी की माँ ने रोहटा थाने मे अज्ञात बाईक चालक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।