ऐसे बनाएं परांठा पिज़्ज़ा
सामग्री:-
गुथा हुआ आटा- परांठे के लिए, घी- परांठा सेकने के लिए।
टॉपिंग के लिए:-
बारीक़ कटी पत्ता गोभी, बारीक़ कटी शिमला मिर्च, बारीक़ कटी गाजर, बारीक़ कटे टमाटर, टोमेटो सॉस, चीज़, नमक।
बनाने की विधि:-
गुथे हुए आटे से थोडा मोटा परांठा बेल लें और उसे तवे पर थोडा हल्का सेक लें। फिर परांठे को तवे से उतार कर उसमें थोडा सा टोमेटो सॉस लगा दे। इसके बाद बारीक़ कटी सभी सब्जियां डाल दें और ऊपर से चीज़ कस कर डाल दें और नमक बुरक दें।
फिर तैयार परांठा पिज़्ज़ा को तवे पर मध्यम आंच पर ढ़क कर थोड़ी देर और सेंक लें। लीजिये तैयार है टेस्टी और हेल्थी परांठा पिज़्ज़ा।