ऐसे दिखते थे शाहिद कपूर अपने करियर की शुरुआती दिनों में…इस पुराने विज्ञापन ने की यादें ताजा

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इस वक्त अपनी फिल्म कबीर की सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं. हो भी क्यों न, आखिर उनके एक्टिंग लेवल की तारिफ जितनी की जाए कम है. बताएं तो अभी भी कबीर सिंह की स्क्रिनिंग कई जगह लगी हुई है. आज शाहिद जिस सफलता की ऊंचाई पर है वहां पहुंचने के लिए उन्होंने हर लेवल पर जाकर काम किया है. फिल्मों में बैग्राउंड डांसर से लेकर बॉलीवुड का स्टार बनने का सफर आसान नहीं था. आपको बता दें कि शाहिद शुरुआत में एकदम अलग दिखते थे. इसकी झलक हमें पुराने टीवी विज्ञापन में जो सोशल मीडिया में रीसरफेस हो रहा है उसमें मिल जाएगी.

shahid kapoor

यह विज्ञापन एक फैब्रिक व्हाइटनर का है जिसमें दुबले पतले से शाहिद कपूर लंबे बालों के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को एक दूरदर्शन फैनपेज ने शेयर किया है. वीडियो में शाहिद एक क्यूट लड़के के लुक में नजर आ रहे हैं. शाहिद कपूर के बारे में बता दें कि उन्होंने साल 2003 में आई फिल्म इश्क-विश्क से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म का निर्देशन केन घोष ने किया था और इसमें शाहिद के काम को सराहा गया था.

https://www.facebook.com/DoordarshanChildhoodMemories/videos/384596609076272/

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा बिजनेस किया था. शाहिद कपूर ने मनोरंजन की दुनिया में निचले पायदान से लेकर टॉप लेवल तक का सफर तय किया है. उन्होंने कई फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर का काम किया. वह टीवी विज्ञापनों में नजर आए. 1999 में रिलीज हुई फिल्म ताल के गानों में उन्हें बतौर बैकग्राउंड डांसर साफ देखा जा सकता है. उन्हें हिंदी सिनेमा में काम करते हुए तकरीबन 16 साल का वक्त हो गया है.

LIVE TV