
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से ही लोगों के जीवन पर पड़ने वाले मुद्रा के असर को कम करने के लिए अब एक अनोखा तरीका निकाला गया है। एसबीआई वॉलेट के जरिए अब लोग आसानी से मुद्रा का लेनदेन कर सकेंगे। इसके लिए आपको न बैंको में लाइन लगाने का झंझट होगा और न ही पैसों कि किल्लत आपको सताएगी। ख़ास बात यह है कि इसका इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट कनेक्शन की भी जरूरत नहीं है। साथ ही स्मार्टफोन की भी नहीं। जरूरी होगा सिर्फ आपका फोन।
एसबीआई वॉलेट
बता दें सरकार के साथ नकदी रहित लेन-देन को बढ़ावा देने के लिए बैंक भी जोरशोर से जुटी हुई हैं। इसी के तहत एसबीआई जल्द ही एक ऐसा मोबाइल वॉलेट लाने की तैयारी में है जो बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के चलाया जा सकेगा।
नोटबंदी के बाद देश में नकदी रहित लेन-देन की सफलता के लिए बिना इंटरनेट वाले बेसिक फोन पर मोबाइल बैंकिंग एक बड़ी कामयाबी होगी। देश में 90 करोड़ मोबाइल फोन मौजूद हैं, लेकिन इसमें 60 से 65 करोड़ बेसिक फीचर फोन हैं, जबिक शेष स्मार्टफोन हैं। इन बेसिक हैंडसेट से बैंकिंग की शुरुआत से नकदी रहित लेन-देन तेज हो सकेगा।
यह चैनल बैंकिंग के लिए बैंकिंग संदेश पहुंचाने का काम करता है। जिसके बाद ही मोबाइल से बैंकिंग संभव है। दरअसल अभी यूएसएसडी (अनस्ट्रक्चर्ड सप्लीमेंटरी सर्विस डाटा) चैनल के जरिए भी मोबाइल बैंकिंग कर सकते हैं, लेकिन इसका विस्तार कर इसे बेसिक फीचर फोन के लिए तैयार किया जा रहा है।
स्टेट बैंक की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य ने कहा कि 15 दिसंबर तक वॉलेट आएगा। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक लेन-देन का आधार तेजी से बढ़ेगा। हालांकि वॉलेट का नाम अभी तय नहीं किया गया है।
13 भाषाओं में स्टेट बैंक का ‘बडी वॉलेट’ उपलब्ध है। 60-65 करोड़ फीचर फोन हैं, जिनपर इंटरनेट नहीं चल सकता। इसलिए ये योजना काफी कारगर साबित होगी।