एलेक्स को ब्राजील टीम में मिली जगह
एजेंसी/ रियो डी जेनेरियो : चीन के फुटबाल क्लब जिआंगसु सुननिंग के लिए खेलने वाले एलेक्स टेजिएरा को जून में होने वाले कोपा अमेरिका फुटबाल टूर्नामेंट के लिए ब्राजील की 40 सदस्यीय संभावित टीम में शामिल किया गया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टीम के कोच डुंगा अगले गुरुवार को अमेरिका में संवाददाता सम्मेलन में 23 सदस्यीय टीम की घोषणा करेंगे. इस बात की पुष्टि ब्राजील फुटबाल परिसंघ ने की है. एलेक्स चीन के क्लब के साथ जु़ड़ने के बाद चीन सुपर लीग में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
एलेक्स ने ब्राजील की अंडर-17 टीम का प्रतिनिधित्व किया था. जहां उन्होंने 18 मैचों में 13 गोल किए थे. उम्मीद के मुताबिक नेमार को टीम में जगह नहीं मिली है, क्योंकि बार्सिलोना ने पहले ही कह दिया था कि वह नेमार को कोपा अमेरिका और इसी साल अगस्त में होने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए नहीं छोड़ेगा.