मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा आठ अगस्त को होगी। इस परीक्षा में करीब 14 हजार विद्यार्थी भाग लेंगे। परीक्षा के लिए गोरखपुर सहित 13 जिलों में सेंटर बनाए गए हैं।

एमएमएमयूटी प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो एसपी0 सिंह ने बताया कि बीटेक, बीटेक-II (लेटरल एंट्री), एमटेक, बीबीए, एमबीए, एमसीए तथा एमएससी में प्रवेश हेतु परीक्षा 8 अगस्त 2020 (शनिवार) को तथा पीएचडी में प्रवेश हेतु दिनांक 23 अगस्त 2020 (रविवार) को आयोजित की जाएगी।