
वाशिंगटन। एड्स से संक्रमित हॉलीवुड एक्टर चार्ली शीन ने खुलासा किया है कि वह एचआईवी वायरस से बचाव के लिए एक नए ड्रग का इस्तेमाल कर रहे हैं। उनके अनुसार इस दवा से उन्हें बेहतर परिणाम मिल रहे हैं और उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। चार्ली के अनुसार जब से वह इस नई दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें हर तरह से आराम है और दवा का कोई साइड इफेक्ट भी नहीं हुआ है।
गौरतलब है कि सालों से एड्स एक लाइलाज बीमारी है। इसके इलाज के लिए वैज्ञानिक लगातार शोध कर रहे हैं, लेकिन परिणाम कुछ नहीं निकले हैं। अब इस एक्टर के इस खुलासे से एड्स से पीड़ित लोगों के चेहरों पर खुशी आ सकती है।
51 साल के इस कलाकार ने अपनी बीमारी के बारे में पिछले साल नवम्बर में खुलासा किया था। तब से वह इसका इलाज करा रहे हैं। लेकिन कुछ दिनों पहले ही उन्होंने PRO 140 नामक ड्रग लेना शुरू किया है, जो साइटोडाइन से निकालकर बनाया गया है। इस दवा को लेने के बाद से उनके स्वास्थ्य में चमत्कारिक बदलाव आया है।
यह दवा अगर इतनी लाभदायक साबित होती है तो दुनिया में एड्स से पीड़ित मरीजों के जीवन में फिर से बहार आ जाएगी। यही नहीं वो अपनी जिंदगी हीनभावना के साथ नहीं बल्कि लोगों के साथ रहकर और हिल-मिल कर रह सकेंगे।