एचाइवी से पीड़ित होने की वजह से की गई हत्या
एजेन्सी/ बरेली के भोजीपुरा थाने के खमारिया गाँव में ओमप्रकाश नाम के आदमी को केवेल इस लिए जान से मार दिया क्योकि की वो एचाइवी पीड़ित था ओमप्रकाश के घर वालो ने सशुराल वालो पे हत्या का आरोप लायगा कि क्यों की ओमप्रकाश अपनी ससुराल में रहता था भोजीपुरा पोलीस ने बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.