उदगीर में 5 सालों से सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग का काम अधूरा

रिपोर्टर : गज्नन दुबे 

लातुर:  उदगीर के सरकारी अस्पताल की बिल्डिंग का काम 3 सालों से अधूरा पड़ा है। लगभग 80 % बिल्डिंग का काम पूरा होने पर भी  बज़ट का कारण देते हुए ठेकेदार ने 5 सालों से अस्पताल का काम रोका है।

फ़िलहाल पुरानी बिल्डिंग में ही अस्पताल चल रहा है। जहां बढ़ती मरीजों की संख्या और आधुनिक मेडिकल के उपकरणों के लिए जग़ह अधूरी पड़ रही है ।

ये भी पढ़े : भारत की ऐसी डेस्टिनेशन्स जहां कम बजट में भी जा सकते हैं अपने पार्टनर के साथ, आज ही करें प्लान

इसीलिए शहर के सभी मरीजों को आधुनिक उपकरणों का लाभ नही मिल रहा है। उदगीर प्रभाग के विधायक संजय बनसोडे राज्य के मिनिस्टर होते हुए भी अस्पताल जैसे मूलभूत सुविधाओं के लिए भी शहर के सभी लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

LIVE TV