उत्तर कोरिया ने तीन बैल्स्टिक मिसाइल दागी
सियोल: उत्तर कोरिया ने सोमवार को अपने पूर्वी तट से तीन बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। दक्षिण कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने यह घोषणा की।
उत्तर कोरिया के तानाशाह की सनक
समाचार एजेंसी ‘योनहाप’ ने जेसीएस के हवाले से बताया कि दोपहर करीब 12.14 बजे उत्तर ह्वांगे प्रांत के ह्वांग्झू से तीन बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह टेस्ट चाइना में जी-20 समिट के इतर साउथ कोरिया और चाइना के नेताओं के बीच मीटिंग के कुछ घंटे के बाद ही किया गया और इसके बाद तानाशाह किम जोंग ने जश्न मनाया।
करीब 7 मिसाइल टेस्ट नॉर्थ कोरिया ने जुलाई से सितंबर तक किए हैं। इससे पहले 27 अगस्त को एक और 19 जुलाई को तीन मिसाइल टेस्ट करने की खबर आई थी।