गरीबों के लिए सिर्फ झुनझुना है उज्ज्वला योजना: मायावती
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने केन्द्र सरकार की उज्ज्वला योजना को सिर्फ दिखावा बताते हुए ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ करार दिया है| उन्होनें कहा कि रसोई गैस के बजाय सिर्फ कनेक्शन ही मुफ्त दिये जाने के नियम से ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे जीवन जी रहे परिवारों के साथ होने का दिखावा ही कर रही है|
उज्ज्वला योजना से नहीं मिलेगा लाभ
अपने एक बयान में मायावती ने कहा, ‘पहले वर्ष में देश के करीब डेढ़ करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ देने का इरादा है। यह संख्या बेहद कम है। इसके अलावा 22 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में 80 में से प्रधानमंत्री समेत भाजपा के 73 सांसद हैं। इस लिहाज से उत्तर प्रदेश के हिस्से में उज्ज्वला योजना का थोड़ा लाभ ही आ पायेगा’।
उन्होंने कहा कि, ‘यह योजना उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश के लिये भी ‘ऊंट के मुंह में जीरा’ ही मानी जायेगी। रसोई गैस की सुविधा मुफ्त नहीं देकर, उन्हें केवल गैस कनेक्शन ही मुफ्त दिया जा रहा है, जो कि बीजेपी सरकार की इन गरीबों के प्रति उदासीन तथा दिखावटी रवैये को ही उजागर करता है।
हम आप को बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश भर में गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करने वाले पाँच करोड़ परिवारों के लिए अगले तीन सालों में गैस सिलेण्डर कनेक्शन देने के लिये उज्ज्वला योजना की शुरूआत एक मई को प्रदेश के बलिया जिले से की है|