ईशान और मायशा पर क्यों फूटा राजीव का गुस्सा, तोड़ दी सालो पुरानी दोस्ती

शकुंतला

बिग बॉस 15 की पहली वाइल्ड कार्ड एंट्री राजीव अदातिया के आने के बाद से काफी धमाल मचा हुआ है। राजीव शमिता के मुंहबोले भाई है। घर में आते ही उनका ज्यादातर समय शमिता और ईशान के साथ ही बीत रहा है। ऐसे में शमिता और विशाल कोटियन के रिश्ते में दूरिया बनती दिख रही है। वहीं बिग बॉस के लेटेस्ट एपिसोड में राजीव और ईशान सहगल में काफी लड़ाई देखने को मिली। ईशान बार बार राजीव से यही कहते नज़र आ रहे थे कि तेरे ऐसा कहने से मेरी इमेज खराब हो रही है।

जब से राजीव बिग बॉस हाउस में आये है तब से लगातार वो ईशान सहगल और मायशा के रिश्ते को ले कर टिप्पणी कर रहे है। जिससे मायशा काफी एफेक्ट हो रहीं है। मायशा ने राजीव द्वारा कही सारी बाते ईशान को बताई जिसके बाद ईशान इन सभी बातो पर राजीव से बात करने जाते है। वो रजीव से कहते है कि वो बाहर की दुनिया की कोई बात यहां शेयर ना करे। जिस पर राजीव ने ईशान को अपनी सफाई देते हुए कहा कि वो इस शो में उन्हें सपोर्ट करने आये है।

मायशा को कहा कान मत भरो उसके

राजीव और ईशान की बहस के बाद जैसे ही ईशान कमरे से बाहर गए राजीव का गुस्सा मायशा पर फूट पड़ा। राजीव ने मायशा पर भड़कते हुए कहा की तुम हम दोनों के बिच आग लगाने की कोशिश मत करो उसके कान मत भरो। जिसपे मायशा ने राजीव से कहा की मैं आपसे इज्जत से बात कर रही हूँ आप भी मुझसे वैसे ही बात करिये। पर राजीव का गुस्सा कम नहीं हुआ और उनका मायशा से भी झगड़ा हो गया।

तोड़ दी दोस्ती

ईशान से लगातार हो रही लड़ाई से राजीव काफी हर्ट हो जाते है। राजीव कहते है की वो जब तक इस शो में है ईशान से बात नहीं करेंगे और ईशान से अपनी दोस्ती तोड़ देते है। जिसके बाद वो रोने लगते है। राजीव ने कहा की वो दो साल से ईशान के दोस्त है और उसे बहुत अच्छी तरह जानते है। राजीव रोते हुए कहते है की उन्होंने ईशान को इस शो में लाने के लिए क्या कुछ नहीं किया। साथ ही राजीव ने ये भी बताया की उनकी और ईशान की दोस्ती नार्मल दोस्ती नहीं है बल्कि उनके बीच बहुत कुछ ऐसा है जो वो अभी यहाँ इस शो पर नहीं बता सकते।

बुरे समय में राजीव ने करि थी मदत

ईशान और राजीव के झगडे के बाद जब घर का माहौल शांत होता है तो ईशान शमिता के पास जाते है। ईशान, राजीव के लिए अपनी फीलिंग्स को उनसे शेयर करते हुए कहते है कि जब ईशान का 8 साल का रिलेशनशिप टुटा तो वो बुरी तरह टूट गए थे और डिप्रेशन में चले गए थे। उनका भगवन से भी भरोसा उठ गया था। उस वक्त राजीव ने उसे इस सब से बहार निकलने में मदत की। ईशान ने कहा की राजीव के ऐसे बयान की,” मैं नहीं बताता, मेरा और ईशान का क्या रिलेशन है ” उन्हें नेशन टेलीविज़न पर गलत तरीके से पेश कर रहे है। ईशान ने शमिता से इस बारे पर राजीव से बात करने के लिए कहा।

LIVE TV