अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए इस लड़की ने जो किया वो सके बस की बात नहीं
अमरीका के फ्लोरिडा में रहने वाली एक लड़की अपना यूरिन बेचकर घर बैठे लाखों रुपए कमाती है। जी हां, सुनने में जरूर अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये बात सच है। जब लोगों को उसके बारे में पता चला तो सभी हैरान हो गए कि उसकी यूरिन में क्या खास बात है जो लोग उसे खरीदने के लिए बेचैन रहते हैं।
दो साल पहले डाला था पहली बार एड दरअसल, मामला कुछ यूं है कि कॉलेज में पढ़ने वाली एक लड़की ने दो साल पहले एक ऑनलाइन एड सर्विस पर अपना यूरिन बेचने के लिए एड दिया था। उसने लिखा, मैं 3 महीने की गर्भवती हूं, जो भी मेरी पॉजिटिव प्रेग्नेंसी टेस्ट और यूरिन को अपने किसी खास काम के लिए इस्तेमाल करना चाहता है तो मैं उसे ये दे सकती हूं। यूरिन की एक या दो बूंद के लिए मैं उससे 25 डॉलर का चार्ज करूंगी।’
सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लगी भीड़ जानकारी के मुताबिक, लड़की के इस अजीबोगरीब विज्ञापन के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसके पास यूरिन खरीदने वालों की भीड़ लग गई। लड़की का यूरिन खरीदने वालों में ज्यादातर लड़कियां और महिलाएं थी।
इस तरह यूरिन बेचकर वो हर रोज 200 डॉलर यानी करीब 12,000 रुपए कमाती थी। …तो इसलिए यूरिन खरीदती थी लड़कियां! बताया जाता है कि लड़कियां उस यूरिन से प्रेग्नेंसी टेस्ट करती थीं और पॉजिटिव प्रेग्नेंसी टेस्ट को दिखाकर ऐसे पुरुषों को ब्लैकमेल करने का काम करती थीं, जो उनसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाते थे और फिर शादी से मुकर जाते हैं।
ICC की ताज़ा T-20 रैंकिंग जारी, इस भारतीय खिलाड़ी ने लगायी लंबी छलांग, जानें कौन हैं TOP-10
इसके जरिए वो उनपर दबाव बनाती थीं। हालांकि यूरिन बेचने वाली उस लड़की का कहना था कि खरीदने वाले उस यूरिन का क्या करते हैं, इसके बारे में। उसे कुछ नहीं पता। उसका कहना था कि वो ऐसा करके लाखों रुपए कमाती है और ये सब वो इसलिए करती थी, ताकि वो अपने कॉलेज की फीस भर सके।
आधी रात बड़े भइया अर्जुन कपूर के घर से बाहर यूं नज़र आई जाह्नवी कपूर, देखे तस्वीरें
ऐसे हुआ था मामले का खुलासा बता दें, मामले का खुलासा तब हुआ जब एक न्यूज चैनल ने इसका पता करने के लिए एक स्टिंग किया। एक रिपोर्टर ग्राहक बनकर लड़की के पास आया। इस दौरान पूछने पर लड़की ने बताया कि वो यूरिन बेचकर हर दिन करीब 12,000 रुपए कमाती है।