इस गैस एजेंसी ने 67 लाख आधार नंबर्स किए लीक, ग्राहकों को घाटा

67 लाख आधार नंबर लीक हुए हैं, ये दावा है कि फ्रेंच सिक्योरिटी रिसर्चर Robert Baptiste का. इन्होंने इससे पहले भी आधार लीक का खुलासा किया है. मीडियम रॉबर्ट ने एक ब्लॉग लिखा है. इसमें कहा गया है कि इंडिन गैस एजेंसी इंडेन ने 67 लाख आधार नंबर्स लीक कर दिए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक डीलर्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स के लिए इंडेन की वेबसाइट्स है जहां से ये डेटा लीक हुआ है.

हालांकि इस बार उन्होंने जो दावा किया है वो किसी दूसरे सिक्योरिटी रिसर्चर के हवाले से है जिन्होंने अपनी पहचान जाहिर करने से मना किया है. सिक्योरिटी रिसर्चर ने कस्टम टूल के सहारे 11 हजार इंडेन डीलर्स का कस्टमर डेटा कलेक्ट करने का दावा किया है. इस डेटा में कस्टमर का नाम, पता और आधार नंबर शामिल है.

भारत में इंडेन के 90 मिलियन से ज्यादा कस्टमर्स हैं. आधार की बात करें तो लगभग 90 फीसदी से ज्यादा भारतीय के पास अब आधार है. आधार की सिक्योरिटी को लेकर बहस पहले से ही चलती आई है. इससे पहले भी आधार लीक के कई मामले आए हैं और ये ताजा मामला एक बार फिर से आधार की सिक्योरिटी और प्रिवेसी को लेकर डिबेट शुरू कर सकता है. हालांकि यह थर्ड पार्टी लीक है, इसलिए शायद इस मामले पर UIDAI कुछ न कहे.

हालांकि इस वेबसाइट में ऐक्सेस के लिए यूजरनेम और पासवर्ड की जरूरत होती है, लेकिन इस वेबसाइट का एक पार्ट गूगल में इंडेक्स्ड है. इससे कोई भी लॉगइन पेज को बाइपास करके डीलेट के डेटाबेस में आसानी से एंटर कर सकता है.

लड़के ने बाप से कराई प्रेमिका की शादी, कानून को बेवकूफ बनाने के लिए बनाया प्लान

Robert Baptiste के मुताबिक इंडेन के लोकल डीलर्स के पास ऑथेन्टिकेशन न होने की वजह से लोगों के आधार नंबर्स, ऐड्रेस और उनके नाम लीक हुए हैं. इंडेन के 11 हजार से ज्यादा डीलर्स हैं और लगभग हर जगह से डेटा लीक हुआ है. इस लीक से प्रभावित होने वाले कस्टमर्स की संख्या लगभग 67 लाख है. फिलहाल न तो UIDAI और न ही इंडेन ने इस रिपोर्ट पर कोई स्टेटमेंट जारी किया है.

Robert Baptiste ने कहा है कि उन्हें एक ट्विटर फौलॉअर ने इस बारे में बताया, उन्होंने की जांच की. 15 फरवरी को उन्होंने इस बारे में इंडेन को बताया, लेकिन इंडेन की तरफ से कोई स्टेटमेंट नहीं आया है.

LIVE TV