फिल्में सिर्फ बॉक्स ऑफिस के लिए नहीं : इमरान हाशमी

मुंबई । ‘हमारी अधूरी कहानी’ और ‘द डर्टी पिक्चर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके सीरियल किसर इमरान हाशमी ने हाल ही ‘अजहर’ में काम किया है। उनका कहना है कि फिल्में सिर्फ बॉक्स ऑफिस के लिए नहीं होतीं। इमरान का मानना है कि कई बार आपको छोटी फिल्में मिलती हैं, जहां एक्टिंग के लिए पूरी गुंजाइश होती है।

इमरान हाश्मी

इमरान हाश्मी का बयान

इमरान ने कहा, “कलाकार हमेशा कुछ नया कर खुद का प्रशिक्षण करते हैं और कुछ नया करने की कोशिश करते हैं, जो इससे पहले उन्होंने नहीं किया।”

उन्होंने कहा, “एक कलाकार हमेशा इसके लिए तैयार रहता है। सब चीजें सिर्फ बॉक्स ऑफिस के लिए नहीं होती। कई बार आपको छोटी फिल्में भी करनी पड़ती हैं, जहां एक्टिंग ही सबकुछ होता है। जैसे मैंने ‘शंघाई’ में काम किया। यह मेरी सीमाओं के परीक्षण जैसा था।”

फिल्म ‘अजहर’ में एक्टर इमरान ने पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की भूमिका निभाई है।

‘अजहर’ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान अजहरुद्दीन के जीवन के उतार-चढ़ाव की कहानी है। वर्ष 2000 में एक मैच फिक्सिंग प्रकरण में नाम आने के बाद उन्हें आजीवन क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया।

अभिनेता इमरान हाशमी इस फिल्म में अजहर की भूमिका में हैं। उनके साथ प्राची देसाई, नरगिस फाकरी और लारा दत्ता भी मुख्य भूमिका में हैं।

अजहर फिल्म की कमाई

फिल्म ने पहले दिन 6.30 करोड़ की थी।  वहीँ दूसरे दिन फिल्म ने 7 करोड़ की कमाई की।  यानी दो दिन की कमाई सिर्फ 13.30 करोड़ हो गई।

फिल्म अजहर से इमरान ने लोगों का दिल तो ज़रूर जीता है।  ऐसा इसलिए क्योंकि अभी तक इमरान हाश्मी की कोई भी ऐसी फिल्म नहीं है जो बॉक्स-ऑफिस पर इतना ज्यादा धमाल मचाई हो। इमरान की “घनचक्कर” फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों में 22.30 करोड़ का बिसनेस किया था। उसके बाद फिल्म “एक-थी डायन” आई जिसने सिर्फ 18.07  करोड़ का बिसनेस किया। फिल्म  “हमारी अधूरी कहानी” ने भी सिर्फ 16.5 करोड़ का बिसनेस किया था। मिस्टर एक्स ने 14.2 करोड़ का बिसनेस किया था।

फिल्म एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्व‍ीट किया, ‘फिल्म ‘अजहर’ ने शनिवार को 11 फीसदी की बढ़ोतरी की है। फिल्म ने 3 दिन में 13.30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है।