इन घरेलू उपायों से हटाएं चेहरे के अनचाहे बाल…
शरीर पर ज़्यादा बाल कई महिलाओं की ख़ूबसूरती में दाग़ की तरह होते हैं। ख़ासतौर से अगर चेहरे पर बाल हैं तो देखने में ख़राब लगते हैं। ये दिक्कत हॉर्मोनल चेंज और जेनेटिक वजहों से हो जाती है। हालाँकि कई तरह की सर्जरी और पार्लर के चक्कर लगाकर इनसे कुछ दिन छुटकारा पाया जा सकता है, लेकिन ये काफ़ी ख़र्चीला और दर्द भरा होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू तरीक़े बता रहे हैं, जिससे आपके चेहरे के बाल गायब हो जायेंगे, वह भी बिना किसी दर्द के। आइए फेस हेयर रिमूवल के घरेलू उपाय जानते हैं।
चेहरे के बाल हटाएं, सुंदर बन जाएं
1. हल्दी और पानी
हल्दी फेस हेयर रिमूवल का सबसे अच्छा उपाय है। एक चम्मच हल्दी लें और उसमें इतना पानी मिलायें कि गाढ़ा पेस्ट बन जाए। फिर यह लेप होंठों के ऊपरी हिस्से में धीरे-धीरे लगायें। आधा घंटे यह पेस्ट लगा रहने दें। फिर धीरे-धीरे रगड़कर इसे साफ़ कर दें।
दरिंदगी का गढ़ यूपी ! कुशीनगर में मासूम लड़की बनी दुष्कर्म का शिकार…
2. नींबू और चीनी
दो नींबू के रस को निचोड़कर इसमें थोड़ा सा पानी और चीनी मिला लें। ऐसा करते हुए पतला पेस्ट न बना लें। अब तैयार पेस्ट को जहाँ भी चेहरे पर बाल हों, वहाँ लगाएँ। 15 मिनट तक लगाकर इसे पानी डालकर धो डालें।
3. दही और बेसन
काफी समय से बेसन और दही मिलाकर फेस हेयर रिमूवल किया जा रहा है। थोड़ा सा दही लेकर एक चम्मच बेसन, एक चुटकी हल्दी मिलाकर लेप बना लें। पेस्ट को सूखने तक बालों वाले हिस्से पर लगायें। सूखने के बाद इसे हल्के हाथों से रगड़कर चेहरे के बाल साफ करें। फिर चेहरा धो लें।
4. गेहूँ का चोकर
चोकर भी बाल हटाने में फ़ायदेमंद होता है। 3 चम्मच गेहूँ के चोकर में 1 चम्मच गुलाब जल और एक बड़ा चम्मच दूध मिलायें। फिर इसका पेस्ट बनाकर चेहरे पर स्क्रब करें। इसे कुछ मिनट सूखने दें, फिर चेहरे को धो लें।
5. कच्चा पपीता
कच्चे पपीते में पैपेन नामक सक्रिय एंजाइम होता है, जो चेहरे के बाल उगना कम करने में मदद करता है। पपीते के पैक को बनाने के लिए दो चम्मच पपीते का पेस्ट और आधा चम्मच हल्दी पाउडर लेकर पेस्ट बना लें। लगभग 15 मिनट इस पेस्ट से अपर लिप पर मसाज करके पानी से धोएं। इससे फेस हेयर हट जाते हैं।
जानिए मुंबई का ख़ास बटाटा वडा बनाने की विधि
6. अंडे की सफेदी
हल्के बालों को हटाने के लिए अंडे का सफेद वाला हिस्सा प्रयोग कर सकते हैं। एक अंडे का सफेद भाग निकालकर इसमें एक चम्मच आटा और चीनी को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। फिर इसको फेस हेयर पर लगा लें। इस पेस्ट को कम से कम 30 मिनट लगाकर छोड़ दें, फिर साफ़ पानी से धो डालें।