इंदौर में लगे इन पोस्टर्स ने बढ़ा दी PM मोदी की चिंता, व्यापारियों ने रोष जताने के लिए किया ये काम

मध्य प्रदेश के इंदौर में इन दिनों बीजेपी को व्यापारियों की नाराजगी झेलनी पड़ रही है. इसके लिए व्यापारियों ने बेहद अजीब तरीके से विरोध जताना शुरू किया है. सड़क के चौड़ीकरण के विरोध में दुकानदारों ने पहले तो इसके विरोध में सार्वजानिक बंदी रखी. उसके बाद उन्होंने बीजेपी के विरोध में पोस्टर लगवाए हैं जिनमें लिखा हुआ है ”कमल का फूल हमारी भूल’ . ये पोस्टर सभी के बीच चर्चा का विषय बने हैं.

 Kamal Ka Phool-hamari Bhool

मामला शीतलामाता बाजार क्षेत्र का है, जहां नगर निगम द्वारा सड़क को 60 फुट चौड़ा किया जाना है, जिससे कई दुकानों के आगे के हिस्से का टूटना तय है. इससे व्यापारी काफी परेशान हैं. वे चौड़ीकरण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. तीन दिनों तक दुकानों को व्यापारियों ने बंद रखा और अब वे अनोखे तरीके से विरोध दर्ज करा रहे हैं.

दुकानों पर लगाए गए पोस्टर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. व्यापारियों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण के खिलाफ नगरीय प्रशासन मंत्री जय वर्धन सिंह से भी मुलाकात की थी, मगर कोई नतीजा नहीं निकला.

सोमवार को नगर आयुक्त आशीष सिंह से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा, मगर वह भी सड़क को चौड़ा करने के फैसले पर अडिग रहे. लिहाजा दुकान बंद करने के बजाए दुकान खोलकर पोस्टर लगाकर विरोध दर्ज कराने का फैसला किया है.

2700 एपिसोड पूरे कर बना दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला शो, देखे वीडियो…

उल्लेखनीय है कि इस बाजार के ज्यादातर व्यापारी बीजेपी समर्थक हैं और इंदौर नगर निगम भी बीजेपी के पास है. इसके बाद भी व्यापारियों की नहीं सुनी जा रही है, जिससे उनमें रोष है. इन व्यापारियों को निगम की ओर से नोटिस भी जारी किए जा चुके हैं और सड़क के चौड़ीकरण में बाधक बने निर्माणों को हटाने को कहा गया है.

LIVE TV