2021 तक देश में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या दोगुनी : शोध

इंटरनेट उपयोगकर्तानई दिल्ली। देश में तेजी से डिजिटीकरण हो रहा है और साल 2021 तक इंटरनेट उपयोगकर्ता की संख्या बढ़कर 82.9 करोड़ (जनसंख्या का 59 फीसदी) हो जाएगी, जो साल 2016 में 37.3 करोड़ (जनसंख्या का 28 फीसदी) थी। सिस्को के ‘विजुअल नेटवर्किंग सूचकांक (वीएनआई) पूर्ण अनुमान’ के मुताबिक, देश में 2021 तक कुल दो अरब कनेक्टेड डिवाइसेज होंगे, जो कि साल 2016 में 1.4 अरब थे।

सिस्को इंडिया और सार्क के सेवा प्रदाता व्यापार के प्रबंध निदेशक संजय कौल ने एक बयान में कहा, “भारत में मोबाइल नेटवर्क, डिवाइस और कनेक्सन्स न सिर्फ अपनी कंप्यूटिंग क्षमताओं में ज्यादा से ज्याद स्मार्ट बन रहे हैं, बल्कि निम्न जेनरेशन नेटवर्क कनेक्टिविटी (2जी) से उच्च जेनरेशन नेटवर्क कनक्टिविटी (3जी, 3.5जी और 4जी या एलटीई) की तरफ विकसित हो रहे हैं।”

कौल ने कहा, “इन डिवाइसों की क्षमता के साथ तेज और उच्च बैंड्सविथ वाले तथा अधिक बुद्धिमान नेटवर्क के होने से उच्च बैंड्सविथ डेटा, वीडियो तथा उन्नत मल्टीमीडिया एप्लिकेशन का इस्तेमाल बढ़ा है इससे मोबाइल और वाईफाई के ट्रैफिक में बढ़ोतरी हुई है।”

साल 2016 से 2021 के बीच आईपी ट्रैफिक में सालना 30 फीसदी की वृद्धि दर देखने को मिलेगी और यह 2021 तक 6.5 एक्साबाइट्स हो होगी जोकि साल 2016 में प्रति महीने 1.7 एरक्साबाइट्स है।

LIVE TV