
सोने ने आज भी एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। जून में यह तीसरा मौका है जब सोने ने इतिहास रचा है। सोमावार को देश भर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 366 रुपये महंगा होकर 48600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। अगर हाजिर भाव की बात करें तो सोने का यह अब अब तक रिकॉर्ड है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट सोने-चांदी की औसत कीमत अपटेड करती है।

के मुताबिक 29 जून 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे..
वहीं आज 23 कैरेट सोने का भाव भी 364 कम चढ़क 48405 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। जबकि 22 कैरेट सोने का मूल्य अब 336 रुपये महंगा होकर 44518 और 18 कैरेट का 36450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हो गया है। वहीं चांदी भी 329 रुपये प्रति किलोग्राम मजबूत हुई है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।