RBI गवर्नर के कारण बढ़ी बेरोजगारी, उनको जल्द हटाना चाहिए: स्वामी

आरबीआई गवर्नर नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के तेज तर्रार नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन को लेकर तीखी टिपण्णी की है। स्वामी का कहना है कि देश में बेरोजगारी उनकी गलत मौद्रिक नीतियों के कारण बढ़ी है और छोटे उद्योग बंदी की कगार पर पहुंच गए हैं।

आरबीआई गवर्नर को पद से मुक्त करें

राज्यसभा सांसद स्वामी ने पत्रकारों से कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर राजन ने मुद्रास्फीति नियंत्रित करने के नाम पर जिस तरह से ब्याज दरें बढ़ाई हैं उससे अर्थव्यवस्था प्रभावित हुई है।

उन्होंने कहा, ‘जितनी जल्दी हो सके राजन को उनके पद से मुक्त करके शिकागो भेज दिया जाना चाहिए।’ राजन भारतीय व्यवस्था के अनुकूल नहीं हैं जितनी जल्दी हो सके उन्हें शिकागो भेज दिया जाना चाहिए।’

भाजपा नेता ने कहा, ‘भले ही सितंबर में आरबीआई गवर्नर राजन का कार्यकाल खत्म हो रहा हो फिर भी इतनी देर इन्तजार करने की जरूरत नहीं है उन्हें तुरंत हटा देना चाहिए’।