‘वान्टेड गर्ल’ चार साल बाद करेंगी बॉलीवुड में वापसी

आयशा टाकियामुंबई : वान्टेड गर्ल आयशा टाकिया चार साल फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने जा रही हैं. आयशा ने बॉलीवुड में फिल्म ‘सोचा न था’ से एंट्री की थी. इस फिल्म में आयशा के अपोजिट अभय देओल थे.

शादी के बाद आयशा ने फिल्मी दुनिया से अपना नाता जैसे तोड़ ही दिया था. लेकिन उनके इंडस्ट्री में फिर से आने की खबरें उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है.

महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी के पुत्र फरहान आजमी से शादी करने वाली आयशा ने कहा कि वह खुद को बदलने और समझने के लिए कुछ समय चाहती थीं. इसलिए वह बॉलीवुड से दूर हो गई थीं.

यह भी पढ़ें : वायरल वीडियो : मार्कर ने बदल दी महिला की लाइफ, यमराज के चंगुल से छुड़ाया पति

आयशा ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम शुरू किया था. वह कई ऐड और म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं. आयशा और शाहिद कपूर के साथ कॉम्प्लान ऐड से मशहूर हुई थीं.

आयशा अपकमिंग फिल्म ‘बोरीवली का ब्रूस ली’ से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं. इस फिल्म की शूटिंग 70 प्रतिशत पूरी हो चुकी है.

इन दिनों आयशा अपने नए वीडियो गाने ‘जिंदगी तुझसे क्या करें शिकवे’ के प्रमोशन में बिजी हैं. यह फिल्म ऑडियंस को एंटरटेन करेगी. इस फिल्म में कुंग फू भी शामिल है.

इस फिल्म को लेकर आयशा बहुत एक्साइटेड हैं.

LIVE TV