यौन शोषण में आप विधायक अमानतुल्ला गिरफ्तार
दिल्ली। दिल्ली में आप पार्टी का एक और विधायक महिला के यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला को अपने साले की पत्नी से छेड़खानी के आरोप में पुलिस ने बुधवार को पूछताछ करने के बहाने बुलाकर अरेस्ट कर लिया। आप पार्टी ने गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अमानतुल्ला को जान बूझकर फंसाया गया है।
आप विधायक की के साले की पत्नी ने पिछले हफ्ते दक्षिण-पूर्व दिल्ली के जामिया नगर थाने में उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था । अमानतुल्ला की रिश्तेदार ने उनके खिलाफ छेड़खानी की शिकायत भी दर्ज कराई है।
पीड़ित महिला कोर्ट में अपना बयान भी दर्ज करा चुकी है। इससे पहले अमानतुल्ला ने बयान जारी करते हुए दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाया था कि वह उन्हें झूठे आरोप में गिरफ्तार करना चाहती है। शिकायतकर्ता महिला ने विधायक और उनके समर्थकों पर धमकाने और केस वापस लेने के लिए दबाव बनाने का आरोप भी लगाया है। 16 सितंबर को पीड़िता ने दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह के साथ ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आरपी उपाध्याय से फरियाद लगाई थी।
बता दें खान महिला को धमकाने के मामले में जुलाई 2016 में भी गिरफ्तार हो चुके हैं। साले की पत्नीे द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद आरोपों में घिरने पर अमानतुल्ला ने इस्तीफा दे दिया था, जिसे आप ने नामंजूर कर दिया था। अमानतुल्ला खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के चेयरमैन भी थे।
एफआईआर दर्ज होने के बाद 10 सिंतबर को अमानतुल्ला ने सीएम केजरीवाल को लेटर लिखकर सभी पदों से इस्तीफा देने की बात कही थी। अरविंद केजरीवाल को लिखे लेटर में खान ने कहा , ‘वक्फ बोर्ड का चेयरमैन बनने के बाद मैंने पुरानी सरकारों के कई घोटालों को उजागर किया लेकिन कुछ लोगों को मेरी ईमानदारी और लोगों के लिए सेवा भाव पसंद नहीं आ रहा है।’ खान ने लेटर में कहा, ‘मेरे और मेरे परिवार को तरह-तरह के आरोप लगाकर फंसाया जा रहा है। मैं जनता को सफाई देते-देते थक गया हूं और सब्र का बांध टूट गया है।’ ‘इसलिए मैं सरकार की दी हुई सभी जिम्मेदारियों से मुक्त होना चाहता हूं, इसलिए सभी पदों से इस्तीफा देता हूं।’
11 सितंबर को डिप्टी सीएम ने मनीष सिसोदिया ने दावा किया कि पार्टी की आंतरिक जांच में खान की कोई गलती सामने नहीं आई है। सिसोदिया ने कहा कि उन्हें इसलिए निशाना बनाया जा रहा कि वह वक्फ बोर्ड में प्रभावशाली लोगों से जुड़े जमीन घोटालों का पर्दाफाश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, यह परिवार का अंदरूनी विवाद है जिसे राजनीतिक रंग दिया जा रहा है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने दिल्ली वक्फ बोर्ड के ऑफिस पर छापा मारा था। यह कार्रवाई अमानतुल्ला के खिलाफ कथित भर्ती घोटाले को लेकर की गई थी। इस दौरान एसीबी के अधिकारियों ने खान के खिलाफ भर्ती अनियमितता की शिकायत से संबंधित जुड़े दस्तावेजों और फाइलों की जांच की थी। इससे पहले जुलाई में खान को एक महिला को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तार होने वाले आप विधायको में अमानतुल्ला पहले नहीं
महिलाओं की सुरक्षा और दिल्ली के विकास के वादे के साथ सत्ता में आई अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी के इससे पहले भी कई विधायक विभिन्न आरोपों में गिरफ्तार हो चुके हैं। इनमे से ज्यादातर पर महिलाओं से छेड़खानी और यौन शोषण के आरोप लगे हैं। इनमें जुन 2015 में फर्जी डिग्री मामले में जितेंद्र सिंह तोमर, जुलाई 2015 में धोखाधड़ी के आरोप में मनोज कुमार, अगस्त 2015 में मारपीट के मामले में सुरिंदर सिंह, सितंबर 2015 में घरेलू हिंसा के मामले में सोमनाथ भारती, नवंबर 2015 में अखिलेश त्रिपाठी, इन पर 2013 के दैरान दंगा कराने का आरोप है। इसके अलावा जनवरी 2016 में दंगा कराने के ही मामले में महेंद्र यादव, मई 2016 में मारपीट के आरोप में जगदीप सिंह, जून 2016 में एक बुजुर्ग से मारपीट के आरोप में दिनेश मोहनिया, जुलाई 2016 में महिला को धमकाने के आरोप में अमानतुल्ला खान, पंजाब में धार्मिक ग्रंथ के अपमान के आरोप में नरेश यादव तथा हाल ही में 3 सितंबर को आप विधायक संदीप कुमार को कथित सैक्स सीडी स्कैंडल मामले में गिरफ्तार किया गया था ।