आज जिले के अंदरूनी इलाकों से युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे : विधायक देवती महेंद्र

अमर सदाना

दंतेवाड़ा। क्षत्रिय समाज गीदम द्वारा महाराणा प्रताप टेनिस बाल क्रिकेट स्पर्धा का शुभारंभ विधायक  देवती महेंद्र कर्मा ने बल्लेबाजी कर किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में सुकमा जिले पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी व कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष विमल सुराना अध्यक्षता क्षत्रिय समाज के जिला सरंक्षक  विनोद सिंह थे। पहला मैच महाराणा प्रताप विरुद्ध डीआरजी के बीच खेला गया।

गीदम के जावंगा क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट महाकुम्भ में बतौर विधायक देवती महेंद्र कर्मा ने कहा कि आज जिले के अंदरूनी इलाकों से युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें क्षत्रिय समाज उन्हें मंच प्रदान करते उनकी प्रतिभा को निखार रहा है। इस प्रयास के लिए विधायक ने समाज को बधाई देते खिलाड़ियों से कहा कि वे अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते राष्ट्रीय स्तर पर पहुचे और जिले व राज्य का नाम रोशन करें। साथ ही कहा कि इसके लिए वे हर संभव सहयोग के लिए तैयार रहेंगे।

ना हारना जरूरी ना जितना जरूरी जीवन एक खेल है, खेलना जरूरी इन पंक्तियों के साथ विशिष्ठ अतिथि हरीश कवासी ने खिलाड़ियों से कहा कि खेल से चरित्र और अनुशासन का निर्माण होता है। क्षत्रिय समाज ने जो प्लेटफार्म दिया है उस पर खरा उतरते जिले से साथ ही प्रदेश का नाम रोशन करें। वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष विमल सुराना ने कहा कि दो साल कोरोना की वजह से अवसाद की स्तिथि में पहुंच गए थे। लेकिन अब ऐसे आयोजनों से जिले की प्रतिभाएं सामने आएंगे। उन्होंने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का दमखम दिखाने का आशीर्वाद दिया।

LIVE TV