आज का सुविचार

कुछ हँस के बोल दिया करो, कुछ हँस के टाल दिया करो। यूँ तो बहुत परेशानियाँ हैं तुमको भी मुझको भी, मगर कुछ फैसले वक्त पे डाल दिया करो। न जाने कल कोई हँसाने वाला मिले न मिले, इसलिये आज ही हसरत काल लिया करो।

आज का सुविचार

LIVE TV