ISIS का खात्मा करके ही दम लेगा रूस
वियना| रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने यहां मंगलवार को संवाददाताओं से कहा कि सीरिया मुद्दे पर सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद के नेतृत्व वाली सरकार में उथल-पुथल मचाना नहीं बल्कि आतंकवाद से लड़ना शीर्ष प्राथमकिता है। आईएस का खात्मा करना रूस की प्राथमिकता है|
आईएस का खात्मा करेगा रूस
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रिया की राजधानी वियन में सीरिया वार्ता के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में लावरोव ने कहा कि कुछ लोगों को क्षेत्र में आतंकवादी समूहों का सामना करने से पूर्व अल-असद की सरकार के गिरने की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। अल-असद की सरकार का पतन सीरिया में आतंकवाद के धराशाही होने की राह नहीं खोल सकता है।
वहीं, अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि अल-असद की सरकार और उसके समर्थक एक राजनीति समाधान से पूर्व जंग नहीं रोक सकते।
ऑस्ट्रिया की राजधानी वियना में बीस देशों की सम्मिलिति से आयोजित होने वाली ये बैठक एक बयान जारी करके समाप्त हो गई।
इस वार्ता में बीस देशों के कूटनैतिक शिष्टमंडलों ने भाग लिया ताकि सीरिया संकट की समाप्ति और इस देश में शांति प्रक्रिया शुरू करने के लिए मार्ग खोजा जा सके। ईरान के राष्ट्रपति रूहानी की इटली व फ़्रांस की यात्रा विलम्बित हो जाने के कारण विदेश मंत्री जवाद ज़रीफ़ ने वियना बैठक में भाग लिया।